नव पदस्थापित अनिल कुमार शर्मा निरसा थाने में पदभार संभाला
Dhanbad:(धनबाद निरसा) : कतरास सर्किल से स्थानांतरित इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा ने शनिवार को निरसा थाने का पदभार सम्भाला लिया । निवर्तमान थानां प्रभारी मंजीत कुमार पुलिस लाइन धनबाद भेजे गए । नव पदस्थापित निरसा थानां प्रभारी वर्ष 1994 बैच के अधिकारी है । इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण और जटिल केसों को अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुये अंजाम तक पहुंचाया है । उन्होंने पदभार ग्रहण के पश्चात अधीनस्थ अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया एवं निरसा के भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारियां ली । इनकी पदस्थापना से निरसा की जनता को काफी अपेक्षाएं है । नव पदस्थापित थानां प्रभारी के सामने अनेक चुनोतियाँ भी होगी मसलन चोरी, केबल लूट,आर्थिक अपराध पर नियंत्रण । एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा की अपराध पर अंकुश लगाना,और जनता के बीच पुलिस के प्रति विस्वास कायम करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी ।

