फिरोजपुर मंडल के बटाला स्टेशन पर ईआई के कमीशनिंग के मद्देनजर
02 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन आंशिक समापन/प्रारंभ कर
हाजीपुर: 04.03.2025
आधारभूत संरचना में विस्तार के क्रम में फिरोज मंडल के अमृतसर-पठानकोट रेल खण्ड पर बटाला स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के कमीशनिंग हेतु एनआई कार्य किये जाने के कारण 02 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाएगी जिनका विवरण निम्नानुसार है –
आंशिक समापन –
- दिनांक 05, 07 एवं 09 मार्च, 2025 को टाटा से खुलने वाली गाड़ी सं. 18101 टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस का आंशिक समापन अमृतसर में किया जाएगा ।
- दिनांक 06, 08 एवं 10 मार्च, 2025 को सम्बलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 18309 सम्बलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का आंशिक समापन अमृतसर में किया जाएगा ।
आंशिक प्रारंभ –
1. दिनांक 08, 10 एवं 12 मार्च, 2025 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अमृतसर से ही किया जाएगा ।
2. दिनांक 09, 11 एवं 13 मार्च, 2025 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 18310 जम्मूतवी-सम्बलपुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अमृतसर से ही किया जाएगा ।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

