धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर बुधवार को लोगों ने जमकर हंगामा किया. शव के साथ सड़क को जाम कर दिया. टायर जलाकर प्रदर्शन किया.
धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के अजबडीह में शनिवार को हुई मारपीट की घटना में घायल हिल कॉलोनी निवासी ट्रक चालक सुरेंद्र यादव की मौत मंगलवार को इलाज के दौरान हो गयी. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर शव रखकर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया. रोड को जाम कर दिया. इस दौरान लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रहने से लोग परेशान रहे. अंत में डीएसपी वन शंकर कामती दल-बल के साथ पहुंचे और एक सप्ताह में आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने सड़क को खाली कर दिया.
बैरिकेडिंग करके सड़क को प्रदर्शनकारियों ने घेरा.ट्रक में सवार होकर आये लोग, टायर जला कर किया विरोध प्रदर्शन सुरेंद्र यादव की मौत के बाद आक्रोशित परिजन और मुहल्ले के लोग शव लेकर ट्रक पर सवार हो 12:30 बजे रणधीर वर्मा चौक पर पहुंचे. यहां शव को सड़क के बीचों-बीच रख दिया. ट्रक को बीच सड़क पर लगा दिया. कुछ लोगों ने टायर जलाकर और एलसी रोड जाने वाली सड़क को बाइक और बैरिकेडिंग लगाकर जाम कर दिया. लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. कुछ लोगों ने हीरापुर बिजली सब स्टेशन के पास रखी बैरिकेटिंग को सड़क पर लगा दिया. जब कुछ लोगों ने विरोध कर आगे जाने का प्रयास किया, तो आंदोलन कर रहे लोग उग्र हो गये और मारपीट पर उतारू हो गये.
विरोध प्रदर्शन की वजह से 2 किलोमीटर तक लगा लंबा जाम रणधीर वर्मा चौक और हीरापुर बिजली सब स्टेशन के पास रोड जाम कर दिये जाने से लगभग दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया. देखते-देखते हीरापुर सब स्टेशन से लेकर आइएसएम गेट के आगे तक तथा रणधीर वर्मा चौक के पास हनुमान मंदिर से लेकर बरमसिया तक वाहन जाम में फंस गये.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वाहनों की सड़क के दोनों ओर लग गयी लंबी कतार.
प्रदर्शन के दौरान मूकदर्शक रही पुलिस रणधीर वर्मा चौक पर शव रखकर प्रदर्शन करने के दौरान धनबाद थाना की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच गयी और लोगों को समझाने का प्रयास किया. इस पर मृतक के पिता इंद्रदेव यादव व आंदोलन कर रहे लोग नहीं माने और एसएसपी व डीसी को बुलाने की मांग करने लगे. कहा कि जब तक वरीय पदाधिकारी आकर आश्वासन नहीं देते हैं, शव यहीं रहेगा. इसके बाद डीएसपी वन शंकर कामती पहुंचे और आश्वासन दिया. इसके बाद सभी लोग 01:40 बजे वहां से हट गये.
आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे वाहन चालकों से उलझ गये प्रदर्शनकारी. 5 दिन बाद भी नहीं पकड़ा गया आरोपी
मृतक के पिता इंद्रदेव यादव ने कहा कि छह माह पहले ही सुरेंद्र का शादी हुई थी. बरमसिया में अनाज उठाव के दौरान कुछ बकझक हुई थी. इस दौरान दुहाटांड़ के जग्गू पासवान, रंजन पासवान, विशाल पासवान, मुनचु पासवान व अन्य लोगों ने उनके बेटे के साथ मारपीट की. इससे उसकी जान चली गयी. घटना के बाद भी यदि बरवाअड्डा पुलिस सजग होती तो आज सड़क पर उतरने की जरूरत नहीं पड़ती. पुलिस की लापरवाही से अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. बरवाअड्डा पुलिस सिर्फ जीटी रोड में वसूली करती है, आम जनता से पुलिस को कोई लेना-देना नहीं है.
सिमडेगा में महिला समेत 5 पीएलएफआई उग्रवादी गिरफ्तार, पुलिस ने जेल भेजा, लेवी वसूलने आये थे सभी
रांची का तापमान 30 डिग्री के पार, आज ही जान लें कल कैसा रहेगा झारखंड का मौसम
झारखंड को जल्द मिलेगा नेता प्रतिपक्ष, बीजेपी विधायक दल का नेता चुनने के लिए भूपेंद्र यादव और डॉ के लक्ष्मण पर्यवेक्षक नियुक्त
भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट ही निकले लूट के मास्टरमाइंड, 5 गिरफ्तार

