ऑनलाइन जुआ : हार गया गाढ़ी कमाई, शादी की खरीदारी का आया समय तो कह दिया हो गई चोरी

ऑनलाइन जुआ : हार गया गाढ़ी कमाई, शादी की खरीदारी का आया समय तो कह दिया हो गई चोरी

गिरिडीह में ऑनलाइन जुआ की लत में एक युवक पूरी तरह से बर्बाद हो गया. वह अपनी पूरी कमाई हार गया.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

गिरिडीह: ऑनलाइन जुए की लत ने एक युवक को बर्बाद कर दिया. बर्बादी ऐसी कि उसने कार से मिली जीवन भर की कमाई के साथ-साथ जमीन बेचकर कमाए पैसे भी गंवा दिए. इसी बीच युवक की शादी तय हो गई. शादी के लिए खरीदारी का समय आ गया. जब परिवार और रिश्तेदारों ने खरीदारी की बात कही तो युवक ने चोरी की घटना गढ़ दी.

उसने बताया कि अपराधी उसके घर में घुसे और 01 लाख 74 हजार नकद, 400 ग्राम चांदी, 3 ग्राम सोना गायब है. जिसके संबंध में सरिया थाना कांड संख्या 32/2025 दर्ज किया गया था. सरिया खुर्द टोला अचुइयाटांड़ निवासी जितेंद्र कुमार मंडल के आवेदन पर दर्ज मामले की जब पुलिस ने जांच शुरू की तो सारी सच्चाई सामने आ गई.

जानकारी देते अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम

दरअसल, सरिया थाना को दिए आवेदन में जितेंद्र ने कहा था कि 1 मार्च की रात करीब 12:00 बजे लकड़ी की सीढ़ी के जरिए दो-तीन लोग उसके घर में घुसे. इसी बीच जितेंद्र की नींद खुली और अज्ञात लोगों के घर के अंदर देखा. जब उसने पूछताछ शुरू की तो सभी भाग गए. इसके बाद जब उन्होंने अपने घर में सामान की जांच की तो पाया कि शादी के लिए रखे गए 1 लाख 74 हजार रुपये नकद, 400 ग्राम चांदी और 3 ग्राम सोना गायब था.

वहीं, मीडिया को जानकारी देते हुए जितेंद्र ने बताया कि यह लूट और चोरी की घटना है. मामले को संदिग्ध देखते हुए गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार ने सरिया बगोदर के एसडीपीओ धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में एक टीम गठित की. टीम ने जांच शुरू की.

जांच में हुआ खुलासा

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम ने बताया कि टीम द्वारा तकनीकी जांच के दौरान पाया गया कि वादी ने 25 फरवरी से घटना के दिन तक करीब 1 लाख 70 हजार रुपये अलग-अलग खातों में ऑनलाइन भेजे हैं. जबकि पिछले चार महीने में वादी द्वारा करीब 4 लाख 50 हजार रुपये ऑनलाइन भेजे गए हैं.

इस संबंध में जितेंद्र से उसके बैंक अकाउंट स्टेटमेंट और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर विस्तार से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान जितेंद्र ने बताया कि वह ऑनलाइन जुआ खेलने का आदी हो गया है. वह पिछले चार महीने से ऑनलाइन जुआ खेल रहा था. इस लत के कारण वह अपनी ही कमाई और जमीन बिक्री से मिले पैसे करीब 4 लाख 50 हजार रुपये ऑनलाइन जुए में हार गया. जब उसकी शादी तय हो गई और शादी की तिथि नजदीक आई तो उसकी बहन, बहनोई और अन्य रिश्तेदार उससे शादी की खरीदारी करने को कहने लगे. इस पर वह काफी घबरा गया.

ऐसे में जितेंद्र ने जुए में पैसे हारने की बात अपनी मां को बताई और यह भी कहा कि इस बार बचा लो. फिर जितेंद्र ने घर में चोरी की साजिश खुद ही रची. उसने अपनी मां को भी विश्वास में ले लिया. योजना के मुताबिक उसने चोरी की झूठी कहानी रची और झूठा केस दर्ज करवा दिया. एसडीपीओ ने बताया कि पूरे मामले का खुलासा हो गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जांच टीम में शामिल पुलिस अधिकारी और कर्मी

एसडीपीओ के अलावा सरिया अंचल पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन कुमार, सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर योगेश कुमार महतो, सहायक सब इंस्पेक्टर श्रवण कुमार सिंह और सरिया सशस्त्र बल ने इस मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई.

Related posts