मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से कराया अवगत
राजनीतिक दलों से बूथ एजेंट बनने का आग्रह
Dhanbad:(धनबाद) एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों से अवगत कराया।
इस अवसर पर एडीएम ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 प्रारंभ है। उन्होंने पदाधिकारियों को राजनीतिक दलों के प्रति सुलभ एवं उत्तरदायी होने के साथ-साथ पारदर्शी तरीके से कार्यक्रमों तथा राजनीतिक दलों द्वारा समय-समय पर उठाये गये मुद्दों को नियमानुसार हल करने के संदर्भ में प्राप्त निर्देश से अवगत कराया।
साथ ही राजनीतिक दलों को हर मतदान केंद्र के लिए एक बूथ एजेंट बनाने का आग्रह किया।
उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में आम जनों को जागरूक करने एवं मतदाता सूची में अधिक से अधिक योग्य व्यक्तियों का नाम निबंधन कराने का आग्रह किया।
बैठक के दौरान प्रपत्र 6, 7, 8 सहित अन्य प्रपत्रों की जानकारी दी गई।
बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, डीसीएलआर श्री दिलीप कुमार महतो, विभिन्न अंचल के अंचल अधिकारी, भारतीय जनता पार्टी के श्री नरेन्द्र त्रिवेदी, आजसू के श्री रतिलाल महतो, आम आदमी पार्टी के श्री राजेश कुमार के अलावा इंडियन नेशनल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल व अन्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।


You must log in to post a comment.