बरकट्ठा:- शिलाडीह पंचायत के दर्जनों ग्रामीण द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आवास प्लस योजना में गड़बड़ी से अवगत कराया है।पत्र में ग्रामीणो ने लिखा है कि पंचायत के मुखिया नरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा आवास प्लस में अयोग्य व्यक्तियों के नाम भेज कर उन्हें आवास दिलवाया गया है। जिसके कारण योग्य व्यक्ति खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा लिखा गया है की आवास प्लस के लिए मुखिया द्वारा किसी प्रकार का आम सभा नहीं किया गया तथा योजना का लाभ अपने भाई,बेटी,चचेरा भाई को दिया गया तथा संपन्न लोगों से मोटी रकम लेकर आवास दिया गया। मुखिया स्वयं को एसटी कोटी का बताकर आदिवासियों का हक छीन रहे हैं जबकि वे राजपूत घराने से तालुकात रखते हैं। पत्र में लिखा गया है कि मुखिया के द्वारा शौचालय निर्माण में भी पूर्णता धांधली की गई जिसकी जांच अभी तक लंबित है। आवेदन की प्रतिलिपि उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गई है। आवेदन देने वालों में विनोद बेसरा, मुन्नी देवी ,धनेश्वर राणा ,सबीना खातून ,राम कुमार मुर्मू, संतोष कुमार राणा समेत दर्जनों लोगों ने आवेदन दिया है।
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया