ओझाडीह का लाल “गौरव” बना गाँव का गौरव

ओझाडीह का लाल “गौरव” बना गाँव का गौरव

धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती ग्रामीण गाँव ओझाडीह ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। इस गाँव के प्रतिष्ठित परिवार से संबंध रखने वाले स्वर्गीय हाबूलाल ओझा एवं श्रीमती बालिका देवी के पौत्र तथा वरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष कुमार ओझा एवं श्रीमती ममता ओझा के सुपुत्र गौरव कुमार ओझा ने अपने कठिन परिश्रम, अदम्य लगन एवं निरंतर प्रयासों के बल पर एक नई उपलब्धि हासिल की है।

गौरव कुमार ओझा ने दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) से विधि स्नातक (LL.B.) की उपाधि प्राप्त करने के पश्चात अपनी प्रतिभा के दम पर देश के सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली में सीनियर एडवोकेट एओआर श्री राजीव कुमार के मार्गदर्शन में अधिवक्ता के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है।

इस अवसर पर गौरव कुमार ओझा ने कहा कि तैयारी के कठिन समय में उन्हें श्री उमेश कुमार मिश्र से विशेष मार्गदर्शन, प्रेरणा और उत्साह मिला, जो वर्तमान में पटना स्थित कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अधीनस्थ कार्यालय में पदस्थापित हैं। उमेश कुमार मिश्र के सकारात्मक विचार, आत्मविश्वास बढ़ाने वाली बातचीत एवं निरंतर समर्थन ने उन्हें लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने की शक्ति प्रदान की।

गौरव की इस ऐतिहासिक सफलता पर आर्ष परिपद कतरास के सभी पदाधिकारीगण,ओझाडीह गाँव, बल्कि पूरा कुटुंब,गुरुजन, शिक्षक समाज और मित्र परिवार गर्व से अभिभूत है। सभी ने गौरव को ढेरों शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

यह सफलता न केवल गौरव के लिए, बल्कि समस्त ग्रामीण युवाओं के लिए यह संदेश देती है कि सपनों को साकार करने के लिए संकल्प, संघर्ष और सही मार्गदर्शन अत्यंत आवश्यक है।

Related posts