धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने की मिशन 2028 की शुरुआत,अब गली-मोहल्ले के प्रतिभावान बच्चे दिखा सकेंगे अपना दमखम

धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने की मिशन 2028 की शुरुआत,अब गली-मोहल्ले के प्रतिभावान बच्चे दिखा सकेंगे अपना दमखम

धनबाद : धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से मिशन 2028 की शुरुआत की है. इस मिशन के तहत कई खिलाड़ियों को सुनहरा मौका मिलने वाला है । वर्तमान में आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का जलवा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं, डीसीए ने भी क्रिकेटर के लिए मिशन 2028 की शुरुआत की है. अगर आप क्रिकेटर हैं, आप में दम है क्रिकेट के मैदान में अपना दमखम दिखाने की तो धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन आपको एक बेहतर मंच देने जा रहा है. जहां राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का लोहा मनवा सकते हैं. गांव और कस्बों में क्रिकेट खेलने वाले जो लीग मैच नहीं खेल पाते हैं, ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों का डीसीए चयन करने जा रही है. चयनित खिलाड़ियों को विशेष कोचिंग की सुविधा मिलेगी.

डीसीए के पास होगा अपना एक क्रिकेट ग्राउंड

जेसीए के मैनेजिंग कमेटी के सदस्य सह डीसीए के सचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन मिशन 2028 के तहत बड़ी संख्या में खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने की तैयारी में जुटी है. डीसीए के पास एक अपना क्रिकेट ग्राउंड होने जा रहा है, जो लगभग तैयार हो चुका है. जहां सालों भर बच्चों को क्रिकेट की ट्रेनिंग दे सकते हैं. हमारे पास बेस्ट कोच और ट्रेनर है. बीसीसीआई लेबल के पीजीओ डीसीए के पास है. उन्होंने बताया कि मिशन 2028 के लिए 40 से 50 बच्चे का चयन हमें करना है. यह ज्यादा भी हो सकता है. बॉलर, बैटर, ऑलराउंडर हर तरह का सिलेक्शन होगा. सभी बच्चे भाग ले सकते हैं. बच्चे क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन उनके के अंदर जो तकनीकी कमियां हैं, उन्हें दूर कर एक बेस्ट क्रिकेटर बनाने की कोशिश की जाएगी.आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को डीसीए करेगी एडॉप्ट। सचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि यह जो डीसीए में पहले से खेल रहे हैं. वह निःशुल्क भाग ले सकते हैं, जो रजिस्टर्ड नहीं हैं, जो ओपन ट्रायल में आना चाहते हैं, उनके लिए महज 500 रूपये का शुल्क रखा गया है. कोई भी गली मोहल्ले में क्रिकेट खेलने वाले बच्चे इसमें भाग ले सकते हैं. क्रिकेट खिलाड़ी के टैलेंट के आधार पर उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. कई खिलाड़ी आर्थिक रूप से बेहद कमजोर होते हैं, वैसे खिलाड़ी को डीसीए एडॉप्ट करेगी.

डीसीए के सोशल साइट पर उपलब्ध है फॉर्म

विनय कुमार सिंह का कहना है कि डीसीए की सोशल अकाउंट फेसबुक पर फॉर्म और जानकारी उपलब्ध हैं. इसे चार जोन निरसा, धनबाद, झरिया और कतरास में बांटा गया है. इन चारों जोन का कॉन्टेक्ट नंबर उपलब्ध है. फेसबुक से फॉर्म डाउनलोड के बाद भरकर जमा कर सकते हैं. सिर्फ धनबाद ही नहीं बल्कि झारखंड के अन्य जिलों के खिलाड़ी भी इसमें भाग ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि अंडर 14 और 16 जूनियर लेबल तक के बच्चे क्रिकेट में अच्छा करते हैं, लेकिन उनके प्रदर्शन में थोड़ी कमी देखने को मिलती है. समय पर जो ट्रेनिंग और प्रैक्टिस होनी चाहिए, वह नहीं कर पाते हैं. अंडर 12, 14,16, 19 सभी सेगमेंट में धनबाद के बच्चों का चयन हो, डीसीए की यही कोशिश है. जब झारखंड क्रिकेट टीम का चयन हो, उस वक्त 50 फीसदी क्रिकेटर की भागीदारी धनबाद से हो, यही उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके के बच्चे हमारे पास नहीं आ पाते हैं. जबकि उनके अंदर भी प्रतिभा की कहीं कोई कमी नहीं है. हमलोग उनके टैलेंट को तराशेंगे और उन्हें इंडिया लेबल तक पहुंचाएंगे.

Related posts