धनबाद में एक बार फिर पत्रकारिता पर हमला, दैनिक जागरण के फोटोग्राफर मो. शाहिद घायल
धनबाद: लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारिता पर एक बार फिर से धनबाद की धरती पर हिंसक हमला हुआ है। यह घटना उस समय हुई जब पत्रकार अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए एक राजनैतिक कार्यक्रम को कवर कर रहे थे। इस हमले में दैनिक जागरण के वरिष्ठ फोटोग्राफर मो. शाहिद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका इलाज धनबाद सदर अस्पताल में जारी है।
घटना बुधवार दोपहर की है, जब नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रणधीर वर्मा चौक से आयकर गोलंबर तक मार्च निकाला और बाद में वापस रणधीर वर्मा चौक पर एकत्रित हुए। तभी आपस में किसी बात को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में तब्दील हो गई।
फुटेज ले रहे पत्रकार बने निशाना
मारपीट की इस अप्रिय स्थिति को जब मौजूद पत्रकारों और कैमरामैन ने कवरेज करना शुरू किया, तो अचानक भीड़ का गुस्सा मीडिया पर फूट पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रशीद राजा अंसारी के बेटे और भाइयों ने पहले आपस में लड़ाई की, लेकिन जब उन्होंने देखा कि पत्रकार इस घटना का कवरेज कर रहे हैं, तो वे तुरंत मीडिया कर्मियों की ओर लपके और उनके साथ लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से मारपीट शुरू कर दी।
दैनिक जागरण के फोटोग्राफर मो. शाहिद गंभीर रूप से घायल
इस हमले में मो. शाहिद को उनके चेहरे और नाक पर लोहे की सरिया से मारा गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका कैमरा भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। अन्य मीडिया कर्मियों जैसे कैमरापर्सन संजय, नीरज कुमार और पत्रकार अजय प्रसाद से मारपीट की गई और उनके मोबाइल फोन छीन लिए गए।
घटना के बाद मची अफरा-तफरी, पत्रकारों ने किया विरोध
घटना के बाद रणधीर वर्मा चौक पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायल शाहिद को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया। इस हिंसक हमले से आक्रोशित होकर मौके पर मौजूद पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया, जिसके दबाव में हमलावर मौके से भाग निकले।
पुलिस ने दर्ज किया बयान, कार्रवाई शुरू
घटना की सूचना मिलते ही धनबाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित पत्रकारों के बयान दर्ज किए। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई थी।
प्रेस क्लब ने बुलाई आपात बैठक,
आंदोलन की तैयारी घटना के बाद पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। धनबाद प्रेस क्लब की ओर से अध्यक्ष संजीव झा की अध्यक्षता में आपात बैठक बुलाई गई है, जिसमें घटना की निंदा करते हुए हमलावरों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गई है। बैठक में आगे की रणनीति और संभावित आंदोलन पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।
पत्रकार संगठनों की एकजुटता जरूरी
यह घटना सिर्फ एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के उस स्तंभ पर हमला है जो सच को जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। ऐसे में पत्रकार संगठनों, प्रशासन और समाज को एक साथ खड़ा होकर यह स्पष्ट संदेश देना होगा कि पत्रकारिता की आज़ादी पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

