बरकट्ठा:पीएम उज्ज्वला योजना के तहत मुखिया ने महिलाओं के बीच गैस चूल्हा का वितरण किया



बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सलैया लीलधारी प्रसाद जन वितरण प्रणाली की दुकान में सलैया मुखिया गोपाल प्रसाद के द्वारा उज्जवला योजना के तहत राशन कार्ड धारियों के बीच गैस सिलेंडर, चूल्हा, रेगुलेटर का मुफ्त वितरण किया गया ।गैस वितरण के मौके पर मुखिया गोपाल प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार की यह एक जन कल्याणकारी योजना है। इस योजना के तहत कई गरीब महिलाओं को इंधन की समस्याओं से राहत मिला है ।गैस चूल्हा मिलने से कई महिलाएं खुश दिखी। मौके पर भाजपा ओबीसी प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद चौधरी ,वार्ड सदस्य सीताराम प्रसाद, सरोज देवी ,गोरहर इंडेन गैस के वितरक प्रकाश पासवान, शमीम अंसारी ,हीरालाल प्रसाद, मथुरा महतो समेत कई लोग उपस्थित थे।

Related posts