धनबाद:- कतरास में महापर्व छठ पर्व को लेकर तैयारियां पूरी अंतिम चरण पर है, बाघमारा के लोकप्रिय विधायक माननीय ढुल्लू महतो जी के दिशनिर्देशो के आधार पर कतरास वार्ड न:-03 के समाजसेवी भाजयुमों अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता की कोशिश है कि छठ व्रतियों को भगवान भास्कर को अर्घ्य देने में कोई दिक्कत न हो. इस बात की जानकारी दी.उन्होंने कहा कि कतरास के सुप्रसिद्ध सूर्यनारायण मंदिर प्रांगण में स्थित स्थायी नदी को छठ घाट की साफ-सफाई में कोई कोताही नही किया जाएगा,छठ घाट की पूरी साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी तरह से देख रेख की जा रही है,जिससे छठ-व्रतियों को कोई तरह की दिक्कत ना हों!छठ घाट में साफ सफाई में मुख्य रूप उपस्थित:-भाजयुमों अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता,भरत शर्मा,आनन्द कु०राम,पिंटर शर्मा,अमित रवानी इत्यादि लोग उपस्थित थे!.
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।