बरकट्ठा:- प्रखंड में धूमधाम से लोक आस्था के महापर्व छठ धूमधाम से मनाया गया। पर्व के पहले दिन षष्ठी को अस्ताचलगामी और सप्तमी को उदीयमान सूर्य को व्रती और श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया। प्रखंड के प्रसिद्ध छठ घाट बेलवा नदी, पतालसुर,जलैहिया, काली मंडा, राजदहा, बंजारी, नावाडीह छठ घाट, बेलकप्पी तिवारी टोला छठ घाट, पांडेय टोला छठ घाट,धोबी टोला, बेडोकला, कपका, गोरहर,शिलाडीह, तुइयो, बेडोकला,गैंडा,चुगलामो, बरकनगांगो,गैयपहाडी,कलहाबाद, पेसरा,गंगपाचो,वरवां,सलैया,झुरझुरी, घंघरी,सकरेज,कोनहारा कला, चेचकपी,लारहो समेत आदि छठ घाट पर व्रती और श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर की पूजा और अर्घ्य अर्पित किया। वहीं विधायक अमित कुमार यादव ने अपने परिवार के साथ छठ पूजा की। उन्होंने अपने गृह गांव चटकरी छठ घाट में पूजा अर्चना और भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। उसी छठ घाट पर पूर्व विधायक जानकी यादव और उनकी पत्नी जिप उपाध्यक्ष चंदन देवी ने भी पूजा की। इस मौके पर विधायक ने कहा कि जहां डूबते सूरज को अर्घ्य देने का व्यापक अर्थ में अपने गौरवशाली अतीत,परंपराओं,संस्कृति को जीवंत बनाए रखने का जज्बा है तो दूसरी ओर उगते सूरज को अर्घ्य देने का तात्पर्य भविष्य को संवारने,अपनी संस्कृति,सभ्यता से सीधा जुड़ाव बनाए रखने की है।वहीं प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों की साफ सफाई में जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बरकट्ठा छठ समिति के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया जहां महाप्रसाद पाने की ललक लोगों में देखी गई। सुरक्षा को लेकर प्रशासन भी पूर्ण रूप से मुस्तैद दिखी।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।