बरकट्ठा:- परवता निवासी स्वर्गीय वजीर मोदी की घर्मपत्नी घमनी देवी,युगल राणा, बलदेव राणा के द्वारा कार्तिक एकादशी उद्यापन को लेकर भव्य व सुसज्जित ठाकुर जी की झांकी अलग अलग निकाली गई। घमनी देवी के बड़े पुत्र प्रकाश मोदी व उनकी धर्मपत्नी आरती देवी तथा युगल राणा ,बलदेव राणा के द्वारा सर्वप्रथम सभी देवी देवताओं को आह्वन कर पीले वस्त्रों में सजी देवी स्वरूपा माताओं व बहनों के साथ ठाकुर जी को माथे पर रखकर गाजे बाजे के साथ भक्ति गीतों पर नाचते गाते नगर भ्रमण किया गया ।सभी व्रतियों के घर पर 19 को महाप्रसाद भंडारा का कार्यक्रम है ।ठाकुर जी की यात्रा बरकट्ठा बाजार चौक,घूमते हुए सभी अपने अपने यज्ञ मंडप प्रस्थान किये । 13-19 नवम्बर तक संचालित होने वाले इस यज्ञ में प्रसिद्ध पंडितों द्वारा प्रवचन व जागरण की प्रस्तुति प्रत्येक दिन की जा रही है । मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही ।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।