सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखंड के ग्राम दैहर में गुरुवार को शिविर लगाकर 85 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। इस दौरान 60 लोगों को कोविड- का टीकाकरण किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए चौपारण चिकित्सा प्रभारी डॉ भुनेश्वर गोप ने बताया कि आगामी 28 दिसंबर तक चलने वाले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रत्येक गांव में प्रशासन द्वारा कैंप लगाकर ग्रामीणों की हर समस्या का समाधान ऑन द स्पॉट किया जा रहा है, इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शिविर लगाकर स्क्रीनिंग करते हुए लोगों की हाइपरटेंशन शुगर एचआईवी सहित अन्य बीमारियों की जांच कर दवाइयां दी जा रही है, साथ ही कॉविड टीका करण के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।

