बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के डिवाइन पब्लिक स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी दिवस के अवसर पर स्कूल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इसके बाद आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई की गई। स्कूल निदेशक आइ पी भारती ने बताया कि नवंबर माह के अंतिम रविवार को एनसीसी दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 73 वां एनसीसी दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर एनसीसी शिक्षका प्रीति प्रभा ने कैडेट्स को अपने घर के आस पास भी सफाई व्यवस्था रखने की प्रेरणा दी तथा स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। स्कूल के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार, शिक्षक भानु प्रताप सिंह, संजय यादव, राजीव कुमार, धीरज मजूमदार, अनुराग कुमार सिंह, पूनम कुमारी, मनोहर कुमार सिंह, रामलाल कुमार, अर्जुन शर्मा, अरुण गुप्ता ने बच्चो को देश सेवा के लिए प्रेरित किया।

