धनबाद जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने तथा जांच के क्रम में मिलने वाले संक्रमित व्यक्तियों को उचित स्वास्थ्य प्रबंधन प्रदान करने के उद्देश्य से उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज धनबाद रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट, आरटी पीसीआर एवं ट्रू-नाट से 3447 व्यक्तियों की जांच की गई।
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि आज धनबाद रेलवे स्टेशन, विभिन्न हॉटस्पॉट, सेंट्रल अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, टाटा जामाडोबा अस्पताल, एनएच-2 व चिरकुंडा चेकपोस्ट, निजी लैबोरेट्री व प्रखंडों में 3447 व्यक्तियों की कोरोना जांच की गई।
उपायुक्त ने बताया कि आज रैपिड एंटीजन टेस्ट से 2457, आरटी पीसीआर से 642, ट्रू-नाट से 348 व्यक्ति की जांच की गई। जांच के क्रम में सभी व्यक्ति कोरोना नेगेटिव मिले।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जिले में लगातार टेस्टिंग जारी रहेगी।
धनबाद :जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने तथा जांच के क्रम में मिलने वाले संक्रमित 3447 की जांच में सभी मिले नेगेटिव
DHANBAD:नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना
नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना