झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि शमशेर आलम ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर कहा कि धनबाद पथ निर्माण विभाग जिला के विभागीय कार्यों के आवंटन में तानाशाही अपना रही है, पथ निर्माण विभाग ने शहर की प्रमुख सड़कों की मरम्मत को लेकर टेंडर निकाला एवं चिरकुंडा, बलियापुर और टुंडी के निरीक्षण भवन की मरम्मत की प्राक्कलन राशि भी 25-25 लाख तैयार किया गया पर उक्त कार्य में सरकार को बदनाम करने की नियत से विभाग के कार्यपालक अभियंता दिनेश कुमार एवं कनीय अभियंता अनिल कुमार द्वारा सरकार के नियमों का खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई, उक्त कार्य को नियमत: L1 को कार्य आवंटन कर संपन्न कराने का प्रावधान है पर पथ निर्माण विभाग द्वारा सरकार के नियमों की अवहेलना करते हुए उक्त कार्य को L2 को आवंटन देने का काम किया गया है जो सरासर गलत व निंदनीय है, पथ निर्माण विभाग के लगभग सभी कार्यों में कार्यपालक अभियंता के साथ साथ कनीय अभियंता अनिल कुमार की संदिग्ध भूमिका रहती है, ज्ञात रहे कि कनीय अभियंता विगत 10 वर्षों से धनबाद पथ निर्माण विभाग में पदस्थापित हैं और वे मनमाने तरीके से सभी कार्यों का आवंटन तानाशाही पूर्वक करते हैं जिसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।आगे शमशेर आलम ने कहा कि विभाग के क्रियाकलापों एवं कार्यों में सुधार नहीं हुई तो पार्टी जोरदार आंदोलन करेगी,उक्त मामले को लेकर मुख्य सचिव एवं सचिव-पथ निर्माण विभाग, मुख्य अभियंता- पथ निर्माण विभाग एवं धनबाद उपायुक्त से संबंधित मामलों पर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई,साथ-साथ उन्होंने झारखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री से भी उक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच कर संबंधित अधिकारी को दंडित करने की मांग की है ताकि सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बना रहे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।