दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के सौजन्य में मंगलवार को जॉब रिसोर्स पर्सन (जेआरपी) बबली यादव और सेफ एडुकेटड पी आई ए के मोबिलाइजर केशव चंद्र महतो ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान सैकडो युवाओं को सेफ एजुकेटेड पी आई ए के बारे में जानकारी दिया।मौके पर जे आर पी बबली यादव ने कहा कि आज हमारे समाज के तमाम युवा तास के पन्नो के साथ अपने दिन का गुजारा कर रहे हैं ।उनके पास हुनर होते हुए भी वे बेरोजगार है ।उन्होंने कहा कि यदि हाथ में कुछ करने की हुनर हो तो कोई बेरोजगार नही रहेगा क्योंकि अब हर युवाओं को मिलेगा रोजगार ।अब हमारे समाज के युवा हुनरमंद होते हुए नजर आ रहे है रोजगार।उन्होंने आगे कहा कि सेफ एजुकेटेड पी आई ए देवघर में पैकिंग एक्सप्रेंस,रांची में कंप्यूटर हार्डवेयर,गोड्डा में मेडिकल रिकॉर्ड,बांकुरा और हजारीबाग में सिलाई कटाई सहित अन्य तरह तरह के तमाम ट्रैनिंग डी डी यू जी के वाई के तहत दी जा रहीं है।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या