केन्दुआ: जनता मजदूर संघ के बैनर तले बीसीसीएल एरिया 6 के गोन्दुडीह खास कुसुंडा कोलियरी के 26 नंबर कोल डंप से KDS-II रेलवे साइडिंग में कोयला परिवहन कार्य मे लगी कंपनी मेसर्स हिन्दुस्तान ट्रेड ओवरसीज प्र. लिमिटेड स्थानीय को नियोजन समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर पिछले 02/12/21 बीसीसीएल एवं ट्रांसपोर्ट कंपनी प्रबंधक को कुसुंडा असंगठित क्षेत्र के सचिव रिंकू सिंह के द्वारा उक्त मांगो पर सकारात्मक पहल नही किया गया तो संघ के द्वारा कोयला ट्रांसपोटिंग कार्य का विरोध करने का काम करेगी।उक्त मांगो पर पहल करते हुए आज गोन्दुडीह ओपी प्रभारी कंचन कुमारी द्वारा ट्रांसपोर्ट एवं जनता मजदूर संघ के नेताओं का बैठक ओपी परिसर में किया गया। घंटे चले इस त्रिपक्षीय बैठक में कोयला परिवहन कार को देखरेख कर रहे सुभाष तिवारी ने संघ के नेताओं से एक हफ्ता का समय मांगा है एक हफ्ते के अंदर अगर कंपनी संघ के मांगों को पूरा नहीं करती है तो संस्थान स्पोर्टिंग का कार बंद करने की काम करेगी बैठक में पंकज यादव राजेश कुमार उर्फ भवानी शेखर सोनी मनोज राम निर्मल कुमार चंदन कुमार दिलीप साव शांति देवी मालू देवी महेश्वरी देवी कमली देवी गीता देवी रेखा देवी समेत दर्जनों मजदूर एवं संघ के नेता गन उपस्थित थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या