मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन एक निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु धनबाद पहुंचे। मौके पर जिला प्रशासन धनबाद द्वारा स्वागत एवं गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। *सीएम हेमंत सोरेन हवाई मार्ग से पहुंचे धनबाद, रिश्तेदार की शादी समारोह में लेंगे भाग*
धनबाद : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में भाग लेने के लिए बुधवार की दोपहर धनबाद के बरवा अड्डा स्थित हवाई अड्डा पहुंचे। जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
वही मुख्यमंत्री ने मीडिया को बताया कि देश के सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमें 14 लोग सवार थे। इस घटना से वह काफी दुखी है।
मालूम हो कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शहर में धैया स्थित अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं। शहर के सदर थाना क्षेत्र के धैया में चंद्रकांत हांसदा उनके रिश्तेदार हैं। शादी समारोह में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री की मां पहले ही धनबाद पहुंच चुकी हैं।
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज