धनबाद:आईआईटी आईएसएम में नारी सशक्तिकरण एवं स्वरोजगार पर कार्यशाला आयोजित


धनबाद : अटल समुदाय नवाचार केंद्र आईआईटी आईएसएम फाउंडेशन, ग्लोबल ग्रोथ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से फूड प्रोसेसिंग पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गृहणियो तथा वंचित समुदाय की महिलाओं को टमाटर सॉस जैम तथा अचार बनाने की ट्रेनिंग देना था जिससे व स्वरोजगार की तरफ आकर्षित हो सके ।‌ कार्यक्रम में डॉक्टर सीमा सिंह कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक ने प्रतिभागियों को ट्रेनिंग दी, इस अवसर पर प्रोफेसर संजीव साहू सुमित ठाकुर, डॉ आकांक्षा सिन्हा मिस कमेलिया, सोनाली सानू राज, बबीता घोष आदि ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया ‌‌।‌

Related posts