झारखंड में covid 19 से मृत लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता मिलेगी. इसके लिए झारखंड सरकार ने राशि का किया आवंटित।




राज्य में अभी तक 5141लोगों की मौत कोरोना से हुई है. राज्य सरकार ने इनमें से 5133 लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है. इसके लिए 25 करोड़ 66 लाख 50 हजार की राशि निर्गत की गई है. इस राशि से कोरोना से जिन लोगों की मौत हुई उनके परिजनों को 50 हजार रुपये की सहयोग राशि दी जाएगी।

कोरोना से मरने वाले लोगों के परिजनों के लिए सहायता राशि जारी करने का निर्देश आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने जारी कर दिया है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार जनता के सुख-दुख में शामिल है. उन्होंने कहा कि कोरोना से मरने वालों की कमी को तो हम पूरी नहीं कर सकते हैं लेकिन इस दुख की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. इसके लिए राज्य के करीब 5133 मृतकों के लिए 25 करोड़ 26 लाख 50 हजार रुपये की राशि जारी की गई है. इसके लिए सभी 24 जिलों को आवंटन मिल गया है. ये रकम आश्रितों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।

सीओ कार्यालय में या ऑनलाइन करें आवेदन

स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि मृतक के परिवार इसके लिए सीओ ऑफिस में जाकर आवेदन दे सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार संवेदनशील है. इसलिए राज्य की जनता के आंसू पोछने के लिए ये छोटा सा कदम है।

किस जिले में कितने मृतकों के परिजनों को मिलेगी सहायता

राज्य सरकार से रांची के 1585, गुमला के 38, सिमडेगा के 92, लोहरदगा के 88, जमशेदपुर(ES)के 1043, पश्चिमी सिंहभूम के 133, सरायकेला खरसावां के 67, पलामू के 110, गढ़वा के 94, लातेहार के 57, हजारीबाग के 186, चतरा के 53, कोडरमा के 136, गिरिडीह के 130, धनबाद के 381, बोकारो के 286, दुमका के 47, जामताड़ा के 60, देवघर के 113, गोड्डा के 87, साहिबगंज के 42, पाकुड़ के 12, रामगढ़ के 197 और खूंटी के 96 मृतकों के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी. स्वास्थ्य सह आपदा मंत्री की ओर से 5133 मौत के बाद जिन 08 लोगों की मौत कोरोना से हुई है, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Related posts