Dhanbad:केयर एंड सर्व फाउंडेशन के तरफ से जरूरतमंद लोगों को कराया गया भोजन।

धनबाद केयर एंड सर्व फाउंडेशन की तरफ से आज धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिण छोर में जरूरतमंद व्यक्तियों को खाना खिलाया गया, आपको बता दें कि पिछले 16.10.2021 से केयर एंड सर्व फाउंडेशन निरंतर खाना खिला रहे है बिना रुकावट के और धनबाद शहरी क्षेत्र में तीन जगह प्रतिदिन शाम को जरूरतमंद को खाना खिला रहे हैं,धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिण छोर,शक्ति मंदिर और शनि मंदिर डी ए भी स्कूल, दरी मोहल्ला के पास,इस संस्था का मूल उद्देश्य जरूरतमंद को भोजन के साथ-साथ मेडिकल, शिक्षा और पर्यावरण भी है, फिलहाल इस संस्था में 80 समाजसेवी सदस्य है, संस्था के अध्यक्ष प्रभास चंद्रा है,और सचिव राजेश सिंह है,इस संस्था ने अभी दो सराहनीय काम मैं लगे हुए हैं, एक है राजवीर सिंह जो सरायधेला का रहने वाले हैं जिनकी उम्र दो वर्षों हैं ब्लड कैंसर से पीड़ित है उनका इलाज और दूसरा मो नवीजन अंसारी गरीब के भांजी का शादी में मदत करना शामिल है, पिछले 16 october 2021 और 11 दिसंबर 2021 में संस्था द्वारा गरीब और जरूरतमंद के बीच में एक एक सो कंबल का वितरण किया गया। आज दोपहर का भोजन बोनोश्री बनर्जी का तरफ से दिया गया जो संस्था के सहायक सचिव दीपंकर बैनर्जी के पत्नी है।आज का इस कार्यक्रम में प्रभास चंद्रा और राजेश सिंह के अलावे दीपांकर बनर्जी,समीर सरकार,मानस चक्रबत्ती,अभय कुमार,सतीश सिंह,सुमित अग्रवाल, नीलकमल खवास घनश्याम चौहान, विश्वजीत मुखर्जी,सुजीत कुमार,अजय चौधरी,रिपु दमन झा,दिलीप चौधरी,मुन्ना खान,मुकेश कुमार और रोबिन चाट्टेर्जी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए।
उपरोक्त जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी नीलकमल खवास और विश्वजीत मुखर्जी का संयुक्त बयान में जारी किया जा रहा है

Related posts