टुंडी प्रखंड के जदयू और यूथ फोर्स के कार्यकर्ताओं ने स्वागत समारोह आयोजित किया। जिसकी अध्यक्षता जदयू एवं यूथ फोर्स टुंडी प्रखंड अध्यक्ष प्रबोध पांडे ने किया। स्वागत समारोह बडाकर नदी किनारे नंढानाथ प्रांगण में हुई। जिसमें मुख्य रूप से जदयू प्रदेश महासचिव,किसान नेता एवं यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से दीप नारायण सिंह को जदयू झारखंड प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि आज टुंडी की जनता प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार से परेशान हैं । बिना नजराना दिये गांव – गरीब, मजदूर- किसान, छात्र-नौजवानौ का काम सरकारी बाबू नहीं कर रहे हैं। विधायक संपत्ति बनाने में लगे हुए हैं और जनता परेशान है। परिस्थिति को बदलने के लिए जदयू संगठन को गांव-गांव में मजबूत करना होगा। कार्यकर्ता अपने – अपने क्षेत्रों में गरीबों का आवाज बने और भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष तेज करने का काम करें । आने वाला समय निश्चित रूप से जदयू की होगी। इस अवसर पर महेंद्र कुमार दास, मृत्युंजय पांडे, दीपक कुमार रजक, राहुल पांडे आदि ने जदयू का दामन थामा। समारोह का संचालन रवीन्द्र पांडे एवं धन्यवाद ज्ञापन गोतम पांडे ने किया। समारोह में जदयू युवा नेता सुमन पांडे, महेंद्र दास, फागुर सिंह, भागीरथ माहतो, गोपी कुमार, रविंद्र पांडे, डॉक्टर प्रकाश नारायण मंडल, पंकज कुमार, परमेश्वर मुर्मू, रघुपति पांडे, ब्रजमोहन पांडे, पंकज कुमार,आदि उपस्थित हुए।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |