*धनबाद शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र के शिव शक्ति अंबिका अपार्टमेंट के चौथी मंजिल के एक फ्लैट के रविवार की देर शाम अगलगी की घटना घटी. जिसके बाद अपार्टमेंट के लोगों में बीच अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। बाद में अग्निशमन विभाग का एक दमकल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया. वही इस अगलगी में हजारों रुपए के सामान के नुकसान होने की बात सामने आ रही है.
*शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका*
स्थानीय लोगों का कहना है कि अंबिका अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 401 में रहने वाले पीसी अग्रवाल का 3 सदस्यीय परिवार रहता हैं. जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ है.वही फ्लैट के मल्लिक का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. अगलगी की घटना में कपड़ा, कुर्सी और अन्य कई वस्तुएं जलकर खाक हो गये हैं.
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव