Dhanbad:आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार के तहत नुक्कड़ नाटक, प्रचार रथ एवं एलईडी वाहन के माध्यम से चलाया जागरूकता अभियान







जिले में आम नागरिकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में नुक्कड़ नाटक, एलईडी वाहन एवं प्रचार रथों के माध्यम से व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

मंगलवार को जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा एलईडी वाहन एवं प्रचार रथ द्वारा सभी प्रखंडों एवं नगर निकायों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही टुंडी प्रखंड के टुंडी पंचायत, कालियासोल के पीन्ड्राहाट पंचायत, गोविंदपुर प्रखंड के कंचनपुर पंचायत, तोपचांची प्रखंड के लेदाटाँड़ पंचायत, बाघमारा प्रखंड के मलकेरा दक्षिण पंचायत एवं रंगुनी पंचायत में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

Related posts