हजारीबाग भारत सरकार द्वारा स्वतंत्र भारत की 75वीं वर्षगाठ को यादगार बनाने के लिए चलाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत कला-संस्कृति मंत्रालय एवं सीमा सुरक्षा बल, बल मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देशों के तहत, श्रीमती ऋतंभरा शर्मा, बावा अध्यक्षा के तत्वावधान में दिनांक 14 दिसंबर 2021 को मेरू कैम्प स्थित परिवार कल्याण केन्द्र में प्रहरी संगिनियों एवं बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी परिवारों को लोरी एवं देश भक्ति गीत लिखने पर राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता पर जानकारी देते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए वर्ष भर के लिए मनाए जा रहे आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत हुआ। प्रहरी संगिनियों एवं बच्चों ने आयोजित प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान प्रहरी संगिनियों ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के मनमोहक चित्र रंगोली के द्वारा बनाए। इस प्रतियोगिता के दौरान अन्य वरिष्ठ बावा सदस्याएँ भी उपस्थित रहीं, उन्होनें प्रहरी संगिनियों द्वारा बनाई गई रंगोली की खूब तारीफ की व सभी परिवारों को लोरी एवं देश भक्ति गीत लिखने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर श्रीमती ऋतंभरा शर्मा, बावा अध्यक्षा ने अपने प्रेषित संदेश में कहा कि महिलाएं अपने परिवार की देख-रेख एवं गृह संचालन में सक्रिय भूमिका निभाने के साथ-साथ रंगोली, गीत-संगीत, साज-सजावट एवं पाक कला में विशेष रूचि रखती हैं। प्रहरी संगिनियों के लिए बावा एक ऐसा पलेटफार्म है जहाँ वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर एक दूसरे को लाभान्वित कर सकती हैं। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित रंगोली प्रतियोगित में भाग लेने वाली प्रहरी संगनियों एवं बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,