गोविंदपुर: आपके अधिकार आपके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गोविंदपुर प्रखंड के सहराज पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार अंचलाधिकारी राम जी वर्मा पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा मुखिया जाकिर अंसारी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया । पंचायत स्तरीय शिविर में विभिन्न सरकारी योजनाओं का स्टाल लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, पंचायत में आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर लगाया गया,जहां सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पदाधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा योग्य लाभुकों से योजना संबंधित आवेदन प्राप्त करते हुए ज्यादातर आवेदन का निष्पादन किया गया
शिविर में आम नागरिकों को सरकारी योजना के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुखिया जाकिर अंसारी ने कहा कि हमारे पंचायत में शहर आज एक गांव है उस गांव में लगभग तीन हजार की आबादी है तीन हजार की आबादी में एक हजार परिवारों का छोटी बड़ी घर हैं बाकी दो हजार परिवारों को घर अत्यंत जरूरी है जोधाडीह आदिवासी क्षेत्र है वहां के लोग कई बार प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन जमा किया था लेकिन नई सूची में एक भी परिवार का नाम नहीं आया है ऐसे परिवारों को अत्यंत जरूरी है उन्होंने कहा कि हमारे पंचायत में अधिकतर लोग किस पर निर्भर करते हैं यहां मुख्य समस्या खेतों की सिंचाई का है सिंचाई के बगैर यहां किसान खेतों में फसल नहीं उगा पाते हैं सरकार के द्वारा किसी भी तरह का कोई सुविधा मुहैया नहीं कराया गया है जिसके कारण पंचायत के लोग बाहर पलायन कर रहे हैं वैक्सीनेशन की के लिए उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया है जहां शेष बचे पंचायत के लोगों को टीकाकरण किया गया है मौके पर नसरुद्दीन अंसारी, पंचायत समिति सदस्य लखींद्र मरांडी, मैयरुद्दीन अंसारी, मोहनलाल, अरुण गोप रूपलाल हेंब्रम मिहिर गोप, निर्मल कुमार मंडल तैयब अंसारी सलीम जैयरुद्दीन अंसारी, सलीम सलीमउद्दीन अंसारी सभी मौजूद थे । केलियासुर प्रखंड क्षेत्र के सुसुनलिया पंचायत सचिवालय मे गुरुवार को आपकी अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार का कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम मे मुख्य रूप से केलियाशोल बीडीओ रेणु कुमारी , सीओ दिवाकर दुवे, जिप सदस्य दीलमहम्मद उपस्थित थे मुख्य प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया जिसमें कुल 1320 आवेदन जमा किए गए दो बच्चे का मुंह जुठी कराया गया मौके पर सुसुनलिया पंचायत मुखिया, सोम मरांडी, निशापति रजक, गोपाल दास, जेम्स मरांडी, बादल दे, इयासिन अंसारी, असीम दे आदि उपस्थित थे ।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।