बरकट्ठा:- प्रखंड के बरकट्ठा चौक अवस्थित गेट को आवागमन में हो रही असुविधा के कारण प्रशासन के पहल पर तोड़ा गया ।विदित हो कि इस गेट से बरवॉ, सलैया, गैड़ा , परसाबाद समेत कई गांव के लोगों का आवागमन होता है । इस गेट को पार करने के दौरान ऊंचे वाहनों के आवागमन से गेट में फस जाते थे । यह घटना पूर्व में कई बार हो चुकी थी किंतु शुक्रवार को एक ट्रक के फंस जाने के कारण उस के ऊपरी हिस्से में दरार आ गई थी तथा ट्रक चालक को गाड़ी निकालने में मशक्कत करना पड़ा ।समस्या की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन द्वारा इस गेट को जेसीबी व किरान लगाकर तोड़ दिया गया ताकि लोगों को आवागमन में असुविधा ना हो। मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी गफ्फार खान ने बताया की पहले इस मार्ग से छोटी गाड़ियों का आवागमन होता था किंतु अब बड़ी गाड़ियों का भी आवागमन होने लगा जिसके कारण गेट का ऊपरी हिस्सा गाड़ियों से टच कर जाता था इसलिए यह गेट को तोड़ना आवश्यक हो गया था।
DHANBAD:आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न
आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न