बरकट्ठा: प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बाल विकास परियोजना बरकट्ठा द्वारा रक्त से संबंधित एक दिवसीय प्रेरणा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम जनजागरण केंद्र हजारीबाग के सौजन्य से हुआ। प्रशिक्षण का उदघाटन बीडीओ कृतिबाला लकड़ा, चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ रजनीकांत, सीडीपीओ कुमारी नीलू रानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। प्रशिक्षण में सेविकाएं बतौर प्रशिक्षणार्थी के रुप में शामिल हुई। प्रशिक्षण में सेविकाओं को एचआर विसंगति के तहत रक्त से संबंधित जानकारी दी गई। उन्हें आरएच विसंगति के बारे में बताया गया कि गर्भावस्था के क्रम में माता और अजन्मे शिशु में अलग अलग आरएच प्रोटीन फैक्टर उनके रक्त में होते हैं। सेविकाओं को नर्सिंग की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षणार्थियों को ब्लड ग्रुप कितने तरह के होते हैं,की जानकारी दी गई। ट्रेनिंग में महिला पर्यवेक्षिका कुमारी माधवी, कुमारी संयुक्ता ने भी सेविकाओं को गर्भवती माताओं के ध्यान रखने और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी बेहतर की जानकारी दी।
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव