Dhanbad:आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा जरुरतमंदों के बीच कंबल व खाद्य सामग्री वितरण का लिया गया निर्णय


धनबाद में ठंड बढ़ जाने से आर्ट ऑफ लिविंग परिवार ने जरूरतमंद लोगों के बीच 501 कंबल और उसके साथ चूड़ा व गुड़ वितरण करने का फैसला लिया है। रिक्शेवाले, सड़क पे खुले में छोटे-छोटे बच्चे लेकर जो जरूरतमंद रहेंगे सभी को सेवा प्रदान करेंगे।अपने पहले सत्र में 301 कंबल (चूड़ा गुड़ दी जाएगी।कल शनिवार रात्रि 10 बजे से बैंक मोर, पुराना बाजार, रेलवे स्टेशन के नजदीक, हीरापुर, बस स्टैंड, सरकारी हस्पताल इत्यादि स्थानों में आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्य वितरण कार्य प्रारंभ करेंगे।वहीं रविवार को करकेंद में गांधीग्राम नेहरू ग्राउंड के समीप दोपहर में सेवा दिया जाएगा।

Related posts