बरकट्ठा:- प्रखंड विकास पदाधिकारी कीर्ति बाला लकड़ा ने निजी नर्सिंग होम का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा ।निरीक्षण के क्रम में किसी भी नर्सिंग होम में डॉक्टर नहीं मिले साथ ही अनट्रेंड नर्सों के भरोसे क्लिनिक को संचालित किये जाने की बात उन्होंने कही ।निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौरी नर्सिंग होम,आधार नर्सिंग होम,आस्था नर्सिंग होम,नवजीवन नर्सिंग होम एवं ओम सनराइज हॉस्पिटल का निरीक्षण कर मूलभूत व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया ।निरीक्षण के बाद कहा कि इन सभी नर्सिंग होम में कोई भी बेसिक जानकारी उपलब्ध नही है न तो ओपीडी डॉक्टर का नाम कहीं अंकित है ।अस्पताल में मरीज अनट्रेंड नर्सों के भरोसे रहते हैं जो खेद जनक व अति गम्भीर विषय है। मानव जीवन के साथ इस तरह से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।नर्सिंग होम की व्यवस्थाओं के बारे में इनकी वर्तमान स्थिति से उच्च अधिकारियों को अवगत कराई जाएगी ।
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज