सिजुआ क्षेत्र संख्या 5 के मोदिडिह कोलियरि के तेतुलमुंडी पैच मे चल रहें आउटसोर्सिंग कम्पनी हिल टोप हाई राईज प्रा0 ली0 के लाईजरींग अधिकारी डाक्टर भक्ति सिंह कम्पनी मे कर रहे गुंडा गर्दी और हथियारो से हमेशा लैस रहते है डाक्टर भक्ति सिंह और एक डाक्टर होकर कम्पनी मे लाईजरींग अधिकारी बने हुए है । कि हिल टोप हाई राईज कम्पनी मे निर्धारित वेतन भी नही दिया जा रहा है जो की कम्पनी प्रबंधक खुलेआम मनमानी कर रहे है और डाक्टर भक्ति सिंह मजदूरों का कर रहे शोषण अगर मजदुर इनके खिलाफ अगर कोई कदम उठाते है तो डाक्टर भक्ति सिंह गुंडे और हथियार दिखाकर उन्हे डरा देते है इस वजह से वह अपना मुँह खोलने से कतराते है और वहा के मजदूरों ने यह भी कहा है की डाक्टर भक्ति सिंह 15 से 20 लठैत हथियार से लैस होकर आये और मजदूरों की अवाज दबाने का प्रयास किया गाया था और आए दिन यह कम्पनी मे गुंडा गर्दी करवाते है लेकिन फिर भी इन पर कोई कार्यवाई नही किया गया डिजीपी महोदय से आग्रह है कि डाक्टर भक्ति सिंह पर जाँच करा कर एफआईआर दर्ज कराया जाए और कार्यवाई करने का कष्ट करेंगे ।
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*