उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री संदीप सिंह ने कोविड-19 से मृतकों के आश्रितों को सहायता राशि का भुगतान करने की अनुशंसा की है।इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 से मृतकों के आश्रितों को ₹50000 सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। विभिन्न अंचलों के अंचल अधिकारियों द्वारा जांच के बाद कोविड-19 से मृतक के आश्रितों द्वारा राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। धनबाद जिले के 65 आश्रितों को अनुदान सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए भुगतान करने की अनुशंसा की गई है। इसमें बाघमारा में 8, धनबाद में 9, पुटकी व गोविंदपुर में 11-11, बलियापुर, एग्यारकुंड व कलियासोल में तीन-तीन, निरसा व टुंडी में दो-दो, तोपचांची में 5 तथा झरिया में आठ आश्रितों को मुआवजा की राशि दी जाएगी।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।