बोकारो :- इकोनामिक टाइम्स की ओर से आयोजित सम्मान में वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड की अधिकारी लावण्य आनंदन को महान प्रबंधक पुरुस्कार से नवाजा गया है। इस पुरस्कार में भारत के 30 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया जिसमें की वेदांता समूह के 11 प्रबंधको को इस सम्मान जनक पुरस्कार से सम्मानित किया गया|लावण्या आनंदन पिछले कुछ समय से ईएसएल के व्यापार उत्कृष्टता और नवाचार विभाग में मुख्य प्रबंधक के रूप में कार्यरत है| यह पुरस्कार उन्हें अपने कार्यशैली में नवाचार और ईएसएल में दिए गए अमूल्य योगदान लिए मिला है|इस अवसर पर ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीईओ एन एल वट्टे ने लावण्या आनंदन को बधाई दी है। लावण्या आनंदन ईएसएल के अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणा का एक श्रोत है, जो ईएसएल कर्मचारियों को इस तरह की और कई राष्ट्रीय पुरस्कार को जीतने के लिए प्रेरणा देगी| मुझे इस बात पर भी भरोसा है कि हमारे ईएसएल के सभी कर्मचारी भी आने वाले समय में इस तरह के और पुरस्कार जीत कर ईएसएल के नाम को सदैव रौशन करते रहेंगे|
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।