सोहराय सम्मेलन सफल बनाने को लेकर सूरजकुंड धाम में बैठक का आयोजन



बरकट्ठा:- भारत जकत मांझी परगना महल के सदस्यों का रविवार को सूर्य कुंड धाम में सोहराय सम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामजी बेसरा तथा संचालन मनोज मुर्मू ने किया। बेसरा ने कहा कि इस बार सोहराय सम्मेलन में कल्याण मंत्री चंपई सोरेन भी आमंत्रित हैं और इस बार 13 जनवरी को आयोजित होने वाली सोहराय सम्मेलन पूर्व की भांति धूमधाम से मनाया जाएगा। उपस्थित लोगों ने सोहराय सम्मेलन को सफल बनाने में अपनी अपनी जिम्मेवारी निभाने की बात कही। बैठक में भारत जकत मांझी परगना महल के राम जी बेसरा, परमेश्वर हंसदा, महेश मरांडी ,विनोद सोरेन,दासो मुर्मू, रूपलाल मुर्मू समेत कई लोग उपस्थित थे।

Related posts