बरकट्ठा:- बड़े-बड़े ज्ञानियों की यह बातें सार्थक सिद्ध होती है जब सावधानी न रहने के कारण दुर्घटनाएं हो जाती है और तब यह कहावत चरितार्थ होती है कि “सावधानी हटी, तो दुर्घटना घटी” गोरहर थाना क्षेत्र के बंडासिंगा, खैरा पीडब्ल्यूडी पथ पर रविवार को दो बाइक के टक्कर में चार लोग घायल हुए। घायलों में रामदेव प्रसाद (23) पिता डोमन महतो ग्राम बसरिया, बरकट्ठा, सचिन कुमार (16) ,पिता महेंद्र प्रसाद, ग्राम सलैया, बरकट्ठा को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए रेफर किया गया। जबकि करिश्मा कुमारी (16) और आंचल कुमारी (15) ग्राम तुईयो का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।
—-

