बरकट्ठा:-प्रखंड कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में कांग्रेस की 137 वां स्थापना दिवस पर प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल के नेतृत्व में झंडोतोलन का कार्यक्रम किया गया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल नें कहा कि इसकी स्थापना 28 दिसंबर 1885 को 72 व्यक्तियों द्वारा हुई व इसकी स्थापना ए. ओ. ह्यूम,दादा नौरोजी और दिनाशा वाचा ने अहम भूमिका निभाया ।राष्ट्रीय महासचिव ए.ओ. ह्यूम नें कलकत्ता के व्योमेश चन्द्र बनर्जी को प्रथम अध्यक्ष नियुक्त किया था। मौके पर सरफराज अहमद, मनिलाल चौधरी, नारायण प्रसाद, गुरुदेव सिंह, मतीन अंसारी ,लालजीत रविदास, अजमल रजा ,भारती खान, हाजी अब्दुल, एस खान, श्याम लाल नायक ,समसुद्दीन अंसारी ,फरीद उद्दीन ,इसराइल अंसारी ,हेमराज प्रसाद, भुनेश्वर दास ,इम्तियाज खान, गिरि बाबा, समेत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।