यात्री सुविधाओं की समीक्षा के लिए 30 को डीआरएम सभागार में जुटेंगे 18 सांसद
कतरासगढ़ स्टेशन पर बंद 26 जोड़ी ट्रेनों के पुन: परिचालन एवं ठहराव को लेकर कतरास डीसी रेल आंदोलनकारियों का जत्था 30 दिसम्बर को विजय कुमार झा व राजेन्द्र प्रसाद राजा के नेतृत्व में धनबाद रेलमंडल में पड़ने वाले स्टेशनों से जुड़े सांसदों को 30 दिसम्बर को बैठक से पूर्व स्मार पत्र देगा और बैठक में डीसी रेललाइन के मुद्दों को पुरजोर ढंग से उठाने की मांग रखेगा.
*30 दिसंबर को होगी मंडल संसदीय समिति की बैठक*
उल्लेखनीय है कि इन स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों में यात्री सुविधाओं की प्राथमिकता तय करने के लिए धनबाद में सांसदों का जमघट लगेगा। 30 दिसंबर को आहूत मंडल संसदीय समिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए धनबाद डिवीजन ने 18 सांसदों को न्योता भेजा है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय से महाप्रबंधक अनुपम शर्मा, मुख्यालय के प्रिंसिपल चीफ के साथ धनबाद पहुंच रहे हैं। डीआरएम कार्यालय सभागार में आयोजित इस बैठक के मद्देनजर धनबाद रेल मंडल में तैयारियां जोरों पर हैं। बैठक में धनबाद रेल मंडल में पड़ने वाले संसदीय क्षेत्रों के लोकसभा और राज्य सभा के 18 सांसद शिकरत करेंगे। बैठक में रेलवे की योजनाओं के विस्तार पर बातचीत होगी। धनबाद मंडल के अलग-अलग स्टेशनों से नई ट्रेन चलाने, ट्रेनों के फेरे बढ़ाने, नए-नए स्टॉपज तय करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सांसद अपना सुझाव देंगे। स्टेशनों के उन्नयन और ट्रेनों में यात्री सुविधाएं बढ़ाने पर भी सांसद शिकरत करेंगे। बैठक में रेलवे की योजनाओं के विस्तार पर बातचीत होगी। धनबादमंडल के अलग-अलग स्टेशनों से नई
ट्रेन चलाने, ट्रेनों के फेरे बढ़ाने, नए-नए स्टॉपज तय करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सांसद अपना सुझाव देंगे। स्टेशनों के उन्नयन और ट्रेनों में यात्री सुविधाएं बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा.शिबू सोरेन व अन्नपूर्णा सहित कई सांसदों को निमंत्रण धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह, हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, उत्तर प्रदेश रॉबर्टसगंज सांसद पकौड़ी लाल, कोडरमा सांसद व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पलामू सांसद विष्णु दयाल राम, चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह, मध्य प्रदेश सीधी सांसद रीती पाठक, रांची सांसद संजय सेठ और गया लोकसभा सांसद विजय कुमार मांझी के अलावा राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश, मुख्तार अब्बास नकवी, धीरज प्रसाद साहू, समीर उरांव, महेश पोद्दार, शिबू सोरेन, राम शकल और अजय प्रताप सिंह को निमंत्रण भेजा गया है।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।