धनबाद। जिले में बढ़ते मोटरसाइकिल चोरी मामलें में धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। धनबाद पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के पांच अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने के साथ – साथ 10 बाइक भी बरामद किया है।
बुधवार को एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया जिले में बढ़ती बाइक चोरी की घटना पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस सक्रिय है। इसी क्रम में धनबाद थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग लगाई गई थी। चेंकिग के क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि दो मोटर साईकिल पर सवार कुल 4 अपराधकर्मी जोकि जामताड़ा जिला के मोटर साईकिल चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य है,जिला परिषद् गेट के सामने से गुजरने वाले है।
प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस कर्मियों को सर्तक करते हुए उनके सहयोग से संघन वाहन चेंकिग किया गया। इसी दौरान पुलिस केन्द्र धनबाद की ओर से दो बाईक पर 4 लोग आते हुए दिखाई दिये जो पुलिस बल को देख कर भागने लगे, जिसे पुलिस बल के सहयोग से दोनो बाईक पर सवार व्यक्तियों का पीछा किया गया जिसमें एक बाईक पर सवार दो व्यक्ति मोटर साईकिल गिरा कर भागने लगे जिसे पुलिस बल के सहयोग से भाग रहे दो व्यक्तियों को उसकी मोटर साईकिल के साथ पकड़ लिया गया जबकि दूसरे बाईक पर सवार दोनो व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर भाग गये।
पकड़ाये व्यक्तियों से पूछताछ के बाद एएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठन कर जामताड़ा जिला छापामारी के लिये भेजा गया। छापामारी के दौरान कांड में कुल 10 बाइक बरामद की गई। गिरफ्तार अपराधियों में सद्दाम साह (उम्र 26 वर्ष )संग्रामडीह, लोघरिया, थाना दुण्डी, फारूख अंसारी (उम्र 30 वर्ष ) जिला जामताड़ा,
सुतीलाल टुडू (उम्र 22 वर्ष)
सुकल बेसरा (उम्र 27 वर्ष) जिला जामताड़ा , शहबान मियां (उम्र 50 वर्ष) जिला जामताड़ा का निवासी है। इसमे सद्दाम और फारूक की गिरफ्तारी धनबाद से हुई। छापामारी में 10 मोटर साईकिल, 8420 रु नगद ,6 मोबाईल और मोटर साईकिल चाबी 17 पीस बरामद किया गया।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।