चौपारण प्रखण्ड के दनुआ घाटी पर लगता हैं कि किसी की नजर लग गईं । एक ट्रक जिस पर बिस्कुट लदी थी घाटी में पलटी हो गई ।
मौत के घाटी के नाम से प्रसिद्ध दनुआ घाटी की निरीक्षण करने डीटीओ विजय कुमार,एसडीओ पूनम कुजूर, एन एच् ए आई के अधिकारी ने कहा कि चार जनवरी के बाद घाटी में झाड़ी को साफ करना सात जंपिंग पॉइंट में चार जंपिंग ट्रैक को भरने का काम किया जाएगा ।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।