शहर में रेलवे ट्रैक के किनारे जर्जर भवनों में लगी होर्डिंग की जांच का आदेश राज्य सरकार ने दिए हैं। पूर्व पार्षद निर्मल मुखर्जी ने शहरी विकास मंत्रालय को पत्र लिखा था। मंत्रालय के प्रधान सचिव ने झारखंड सरकार को पत्र लिखते हुए जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।पूर्व पार्षद ने अपनी शिकायत में लिखा है कि नगर निगम और रेलवे के अधिकृत एजेंसी द्वारा नियमों को ताक पर रखकर जर्जर मकानों पर होर्डिंग लगायी गई है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।