मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गरीबो को 25 रुपये सस्ता पेट्रोल देने की घोषणा पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘ खुद के काफ़िले में करोड़ों की नई गाड़ियां खरीदने वाले सीएम जी को अब जाकर गरीब की गाड़ी में पेट्रोल की चिंता सताई है. वो भी मात्र 10 लीटर महीने की. वाह मुख़्यमंत्री जी 2 साल के लूट और भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए ये नया शिगूफ़ा छेड़ा है आपने.’
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।