धनबाद भारतीय मानवाधिकार संगठन द्वारा कुष्ट व्यक्तियों एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष (जाँच दल) आनंद अग्रवाल द्वारा किया गया । कार्यक्रम का आरंभ जिला अध्यक्ष शिवम बजाज द्वारा हुआ एवं उन्होंने धनबाद के हर कोने में जरूरत मंदो तक कंबल पहुँचने की कोसिस करने की बात कही एवं इसी तरह संगठन हर छेत्र में मानव सेवा में आगे रहेगा कहा । मौके पर जिला अध्यक्ष शिवम बजाज , जिला महासचिव मोहित खेतान ,जिला महामंत्री नारायण अग्रवाल , जिला उपाध्यक्ष (स्वास्थ विभाग)सोनू कुमार , जिला मंत्री विकास रिटोलिया , जिला महामंत्री(महिला शाखा) प्रियंका कुमारी , जिला सचिव(महिला शाखा)तरनजीत कौर, जिला उपाध्यक्ष (महिला शाखा)संगीता सिंह ,महानगर सचिव (युवा शाखा)कृष्णा बजाज ,जिला महासचिव किसन संघी , महानगर उपाध्यक्ष (जाँच दल) अभिषेक अग्रवाल , महानगर मीडिया प्रभारी(जाँच दल)दिनेश शर्मा, जिला कार्यकारी मंत्री दीपेश कुमार आदि लोग मौजूद थे ।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।