धनबाद :शहर के सदर थाना क्षेत्र स्थित हीरापुर हरि मंदिर के समीप दुकानदारों और युवकों में रविवार को जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग को चोट आने की सूचना है। घटना के दौरान स्थानीय दुकानदारों ने मारपीट करने पहुंचे 3 युवकों को दबोच लिया। जबकि चार युवक भागने में सफल हो गए।वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 1 जनवरी की देर शाम दो युवक एक मिठाई दुकान में कुछ सामान खरीदने आए थे। जहां पर दोनों युवकों ने काफी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जगह-जगह थूकने और हंगामा मचाया था। जिसके बाद स्थानीय दुकानदार एकजुट होकर उन्हें खदेड़ दिया था।उसी घटना के आक्रोश में युवकों का एक झुंड रविवार को फिर से मिठाई दुकान पर पहुंचा। जहां आते ही युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। जिसमें दो-तीन दुकानदार को चोट आने की सूचना है। बाद में दुकानदार एकजुट होकर हमलावर युवकों पर टूट पड़े। जिसमें तीन युवक दबोचा लिए गए। जबकि अन्य फरार होने में कामयाब हो गए।वहीं घटना की सूचना पाकर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों दबोचे गए युवकों को भीड़ के चंगुल से निकाल कर थाना ले गई। मारपीट की घटना में तीनों युवक को गंभीर चोटें आने की सूचना है।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।