सोमवार, 3 जनवरी 2022, से 15 वर्ष से 18 वर्ष के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा।वैक्सीनेशन के नोडल पदाधिकारी डॉ विकास कुमार राणा ने बताया कि 15 वर्ष से 18 वर्ष के युवाओं के लिए कोविड वैक्सीन का को-वैक्सीन के पहले डोज की कल से धनबाद जिला में शुरुवात की जारी रही है।शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी और सभी निजी व सरकारी स्कूल में 15 से 18 वर्ष के युवाओं को वैक्सीन दिया जाएगा।3 जनवरी को 24 स्कूल में वैक्सीनेशन शुरूरु की जा रहा है। आने वाले दिनों में और भी जगहों पर टीकाकरण किया जाएगा।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।