पलामू पुलिस ने कोढ़ा गैंग के 5 शातिर अपराधियों गिरफ्तार किया, गैंग में शामिल एक महिला भी गिरफ्तार। जिले के पांकी थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी। पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया की कोढ़ा गैंग बैंक से पैसे निकालने वाले लोगो को बनाता था शिकार। गैंग पैसे छिनतई की वारदात को अंजाम देने के लिए खुजली का पाउडर करते हैं इस्तेमाल।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।