धनबाद के जांबाज एसपी शहीद रणधीर वर्मा के 31 वें शहादत दिवस पर रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त श्री संदीप सिंह एसएसपी श्री संजीव कुमार उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि अर्पित करने से पूर्व पुलिस बल ने उन्हें सशस्त्र सलामी दी। मातमी धुन बजाया गया और 2 मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद शहीद रणधीर वर्मा की पत्नी व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर रीता वर्मा, माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा, उपायुक्त श्री संदीप सिंह, एसएसपी श्री संजीव कुमार, सिटी एसपी श्री आर रामकुमार, एएसपी श्री मनोज स्वर्गीयार, एसडीओ श्री प्रेम कुमार तिवारी समेत अन्य लोगों ने शहीद रणधीर वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।रणधीर वर्मा चौक के बाद बैंक ऑफ इंडिया की हीरापुर शाखा में और सबसे पहले बैंक मोड़ थाना में शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा को श्रद्धांजलि दी गई।कार्यक्रम में शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा की पत्नी व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर रीता वर्मा, माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा, उपायुक्त श्री संदीप सिंह, एसएसपी श्री संजीव कुमार, सिटी एसपी श्री आर रामकुमार, एएसपी श्री मनोज स्वर्गीयार, एसडीओ श्री प्रेम कुमार तिवारी, रणधीर वर्मा मेमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष किशोर कुमार, कार्यक्रम संयोजक भृगुनाथ भगत, पूर्व पार्षद अशोक पाल सहित कई लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।