।
बरकट्ठा:- कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त कंबल को बीडीओ कृति बाला लकड़ा के उपस्थिति में बुधवार को चेचकपी पंचायत के ग्राम चौथा,रौशा,केवालू, उपरैलीडेबो, डुमरडीहा,पंचरुखी, तिलैया,हेठलीडेबो और सिझुआ में वितरण किया गया ।इन गांवों में दो सौ कंबल का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया गया ।मौके पर उपस्थित बीडीओ ने कहा की सरकार द्वारा प्राप्त कंबल को जरूरतमंदों, वृद्ध महिला- पुरुष और असहायों के बीच वितरण किया जा रहा है। कंबल वितरण में आदर्श निकेतन युवा समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,सचिव मनोज मुर्मू और भारत जकात मांझी परगना महल बरकट्ठा के प्रखंड अध्यक्ष रामजी बेसरा, वीरेंद्र हेंब्रम,सुरेश सिंह,महेश सिंह,राजाराम सिंह ने सहयोग किया गया।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।