.उज्ज्वल फिलहाल हजारीबाग साई क्रिकेट अकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
चौपारण :देश मे बढ़ती क्रिकेट की लोकप्रियता हर युवाओ को क्रिकेट के प्रति आकर्षित कर रहा है। जिसका परिणाम है कि क्रिकेट गली मुहल्ला में खेलना आम बात है। कई प्रतिभावान युवाओ को मंजिल मिल रहा है तो कई युवा परिस्थितियों से हार कर क्रिकेट गली क्रिकेटर तक ही सीमित रह जाते है। ऐसे ही एक युवक तेजी से क्रिकेट की दुनिया मे अपना प्रतिभा का जलवा बिखेर कर झारखण्ड व भारतीय टीम में जाने को तैयार हो रहा है। जी हां हम बात कर रहे है बच्छई पंचायत मुखिया प्रतिनिधि बीरेंद्र रजक के भतीजा व आई हॉस्पिटल बहेरा आश्रम में आई ऑप्टिशियन मिंटू रजक का पु 15 वर्षीय पुत्र उज्वल राज का। उज्ज्वल के लिए गौरान्वित करने वाला क्षण आय जब उसका चयन झारखण्ड अंडर 16 लीग के लिए उसका चयन हुवा। उक्त बातों की जानकारी देते हुए उज्ज्वल ने बताया कि बीते दिनों राँची स्थिति ट्यूटोरियल स्कूल स्कूल में ट्रालय हुवा था जिमसें हमने हमारा प्रदर्शन बहुत अच्छा था जिसके कारण मेरा चयन हुवा। कहा चयनित टीम दिल्ली में आयोजित कैम्प में भाग लेंगे। उज्ज्वल ने बताया कि मेरी सफलता मेरी कड़ी मेहनत, माता पिता का आशीर्वाद व बड़े पापा मम्मी एवम दोस्तो के सहयोग का परिणाम है। उज्ज्वल बचपन से अपने क्रिकेट खेल के दम पर अपनी अगल पहचान बना रहे है। उज्ज्वल फिलहाल हजारीबाग साई क्रिकेट अकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।